Wednesday, June 7, 2023

सोनिया गांधी ने फिर लगातार बढ़ते ईंधन तेल की कीमतों को लेकर कहा – सरकार मुनाफाखोरी न करे…

न्यूज वेब डेस्क : Chhattisgarh Digest ,,,, (input : एनडीटीवी खबर से)…. Edited : फरहान युनूस

नई दिल्ली : मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर लगातार बढ़ते ईंधन तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनिया ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मुसीबत का वक्त है, ऐसे में सरकार मुनाफाखोरी न करे. इसके पहले भी उन्होंने 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर ईंधन तेल के दाम बढ़ाने के फैसले को गलत ठहराया था.

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (फ़ाइल फोटो)

उन्होंने सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा मुनाफाखोरी न करे. पेट्रोल-डीजल के दामों को अन्यायपूर्ण तरीके से बढ़ाकर जबरन वसूली का उदाहरण पेश किया गया है.’

सोमवार को जारी किए गए वीडियो में सोनिया ने कहा, ‘सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करे.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 3 महीनों में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल/डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है. 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने की जगह पेट्रोल/डीजल पर 12 बार एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त वसूली की है. यह अपने आप में जनता की मेहनत की कमाई से पैसा निकालकर सरकारी खजाना भरने का जीता-जागता उदाहरण है.’

सोनिया ने कहा कि ‘एक तरफ जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार ने बुरी हालत कर दी है. दिल्ली सहित बड़े शहरों में तो पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है. इसकी सीधी चोट किसान, नौकरीपेशा लोगों, देश के मध्यमवर्ग और छोटे-छोटे उद्यमियों पर पड़ रही हैं. मैं सरकार से मांग करती हूं कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ाई गई कीमत को वापस लिया जाए. और मार्च से जितनी एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसे भी वापस लिया जाए.’

बता दें कि पिछले 21 दिनों से लगातार देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी. रविवार को तेल के दामों में कोई बदलाव न होने के बाद सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.43 रुपए और डीजल के लिए 80.53 रुपए चुकाने होंगे.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles