Friday, April 19, 2024

अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई

अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई

न्यूयॉर्क :अपनी चमक-दमक और जीवंतता से दुनियाभर के युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले अमेरिका के न्यूयॉर्क में जैसा मातम सा पसरा हुआ है। न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। इसकी पुष्टि गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। उन्होंने साथ ही दावा किया कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है और धीरे-धीरे जीवन को सामान्य रास्ते पर लाना होगा। इससे पहले न्यूयॉर्क ने बड़ी त्रासदी 9/11 हमले में झेली थी जब आतंकियों ने अगवा किए गए विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों से भिड़ा दिया था। 

वहीं, पूरे अमेरिका में मृतकों की संख्या 22 हजार से अधिक हो गई है। क्यूमो ने सोमवार रात प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि राज्य में कोविड19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे लगता कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि यह सबकुछ तब खत्म हो सकता है जब इसका वैक्सीन उपलब्ध हो, जिसमें अभी 12 से 18 महीने लग सकते हैं। गवर्नर ने कहा, ‘हमने अपने ऐक्शन से कर्व को सीधा कर दिया है। न्यूयॉर्क वासी एक दूसरे की जान बचाने आगे आए हैं। हम मजबूत न्यूयॉर्क वासी हैं।’ 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles