विधायक दल की बैठक होगी, आज दोपहर 12 बजे सीएम हॉउस में

Chhattisgarh Digest News Desk : Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम भूपेश बघेल विधायकों को सौंपेंगे जिम्मेदारी

रायपुर । सीएम हाउस में आज दोपहर बारह बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद निगम-मंडल, बोर्ड और आयोग की पहली सूची जारी हो सकती है। विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार के कामों को जनता तक ले जाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

वहीं, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सभी विधायकों को ज़िम्मेदारी भी दी जाएगी,साथ ही बूथ स्तर तक पहुंचने के लिए दिशा निर्देश भी मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देंगे, संभव है बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सभी विधायकों के साथ निगम मंडल को लेकर चर्चा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निगम मंडल में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कुछ विधायकों को भी जगह मिलने जा रही है, जिनमें अरुण वोरा, देवेंद्र बहादुर, कुलदीप जुनेजा, चंदन कश्यप, भुवनेश्वर बघेल, उत्तरी जांगड़े, किस्मत नंद और रामकुमार यादव को जगह मिल सकती है।

Leave a Comment