Saturday, April 20, 2024

कोण्डागांव : कलेक्टर के निर्देष पर ग्राम के विकास की कार्ययोजना बनाने पंहुचा कृषि विभाग का अमला

उफनते नालो और कच्चे रास्तो को पार कर अधिकारियों ने ग्राम पंहुच ग्रामीणो को दी कृषि आधारित योजनाओ की जानकारी

कोण्डागांव : विगत 15 जून को जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र बेचा एवं कड़ेनार मे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देष पर कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम मे कृषि के विकास एवं विस्तार के लिए वृहद कार्य योजना के निर्माण के लिए पंहुचे।

विदित हो कि विगत दिनो हई प्रीमानसून की बारिष से जिले की सभी नदियां नाले उफान पर है। इसी तरह बेचा मार्ग पर पड़ने वाले नालो के उफान पर हाने के बावजूद कृषि विभाग का अमला पैदल नालो को पार कर ग्राम पंहुचा। यहां पंहुच कर कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बेचा एवं कडेनार में कृषि से संबंधित कार्य योजना तैयार करने हेतु भ्रमण किया गया वह कृषको से मुलाकात कर शासन द्वारा संचालित किसान हितैषी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी निर्माण, कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत नलकूप खनन, सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी कृषको को प्रदाय की गई साथ ही कृषकों को आश्वस्त किया गया की आगामी समय में यहां के कृषकों को शासन द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जावेगा।

इस दौरान भ्रमण दल द्वारा वहां की मिट्टी में पहली बारिश के बाद प्राकृतिक रूप से उत्पन्न कुछ ऐसे किट देखे गए जो पूर्ण रूप से जैविक ग्रामों में पाए जाते हैं। यह किट उस मिट्टी की जैविकता, विविधता को प्रदर्शित करते हैं। इस दल में कृषि विभाग से उप संचालक कृषि देवेंद्र कुमार रामटेके,सहायक संचालक कृषि बाल सिंह बघेल, अनु विभागीय कृषि अधिकारी उग्रेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीआर नाग व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घनश्याम कोर्राम, आयुष विभाग के कर्मचारी बागडे व किसान मित्र शामिल थे।


इस संबंध मे कलेक्टर ने बताया कि बेचा एवं कड़ेनार मे आगामी दिनो मे कलस्टर निर्माण एवं बाड़ी योजना के द्वारा कृषको कि आय मे वृद्धि का प्रयास लगातार किया जा रहा है इसके लिए वृहत कार्ययोजना पर जिला प्रषासन कार्यरत है जिसे इस वर्षा ऋतु से ही अमल मे लाया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles