Friday, March 29, 2024

कोरोना की अलग-अलग कीमतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी, ‘देशभर में कोविड-19 टेस्ट की कीमत एक होनी चाहिए – SC

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वाइरस की अलग-अलग कीमतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा शुक्रवार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशभर में कोविड-19 टेस्ट की कीमत एक होनी चाहिए, कहीं टेस्ट की 2,200 है  तो कहीं 4,500 रुपए. ऐसा नहीं होना चाहिए. मामले की सुनवाई कर रही बेंच में जस्टिस अशोक भूषण भी शामिल हैं. सुनवाई के दौरान जस्टिस भूषण ने कहा- कोविड टेस्टिंग के लिए उचित दर तय की जानी चाहिए. देश भर में इस संबंध में एकरूपता होनी चाहिए.’

कोर्ट में कोविड-19 के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ बुरा बर्ताव करने के मामले में भी सुनवाई हुई है. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. इसकी सुनवाई जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस  एम आर शाह की पीठ कर रही है. 

( सांकेतिक फोटो )

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए. वहां जरूरी उपाय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. कोर्ट ने आदेश दिया कि ‘रोगियों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करें और सभी वार्डों में CCTV कैमरे लगाए जाने चाहिए.’

दिल्ली सरकार ने अपने पक्ष में कहा कि किसी डॉक्टर या चिकित्सा कर्मी के खिलाफ FIR नहीं हुई है. एक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी वो भी वापस हो गई. सरकार ने बताया कि गंगाराम अस्पताल के खिलाफ प्रावधानों का पालन ना करने पर FIR दर्ज की गई है. 

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से निजी अस्पताल सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. अस्पताल के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना का प्रकरण दर्ज किया गया है.

अगर दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के दामों की बात करें तो यहां कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं. यहाँ कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.’

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles