Saturday, April 20, 2024

कोरोना वायरस:डोनाल्‍ड ट्रंप ने WHO की फंडिंग पर रोक लगाई

कोरोना वायरस:डोनाल्‍ड ट्रंप ने WHO की फंडिंग पर रोक लगाई

कोरोना वायरस की सही समय पर चेतावनी नहीं देने से भड़के अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन डब्‍ल्‍यूएचओ के फंड‍िंग पर ‘रोक’ लगा दी है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने आरोप लगाया कि डब्‍ल्‍यूएचओ दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी को लेकर चीन केंद्रीत हो गया है। उन्‍होंने कहा कि हम डब्‍ल्‍यूएचओ को दी जानी धनराशि को रोकने जा रहे हैं।व्‍हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘हम डब्‍ल्‍यूएचओ को दी जाने वाली धनराशि को रोकने जा रहे हैं। हम इस पर बेहद कठोर तरीके से रोक लगाने जा रहे हैं। हम इसे देखेंगे। अगर यह काम करता है तो यह बहुत चीज होगी। लेकिन जब उन्‍होंने हरेक कदम गलत उठाया, यह अच्‍छा नहीं है।’ बता दें कि डब्‍ल्‍यूएचओ को सबसे ज्‍यादा पैसा अमेरिका से मिलता है।
ट्रंप ने कहा, ‘हम डब्‍ल्‍यूएचओ के बजट का सबसे ज्‍यादा हिस्‍सा देते हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ ने हमारी आलोचना की और जब मैंने यात्रा पर रोक लगाई तब उन्‍होंने इसकी आलोचना की थी। वे (WHO ) गलत थे। वे कई मामलों को लेकर गलत थे। उनके पास शुरू में बहुत में सी सूचना थी। वे नहीं चाहते थे…वे बहुत ज्‍यादा…ऐसा लगता है कि वे चीन केंद्रीत हो गए हैं।’
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करके डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया था कि संस्‍था ने हमें कोरोना से निपटने में गलत सलाह दी थी और हमने उसे नहीं माना। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ डब्ल्यूएचओ ने सच में इसे बवंडर बना दिया। कुछ वजहों से अमेरिका ने सबसे ज्यादा फंड दिया, लेकिन यह (WHO)बहुत चीनी केंद्रित रहा है। हम उसे (फंड) अच्छा रूप देंगे। भाग्यवश मैंने चीन के साथ अपनी सीमाओं को खुला रखने के सुझाव को शुरुआत में ही नकार दिया था। उन्होंने हमें इतना दोषपूर्ण सुझाव क्यों दिया?’

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles