कोरोना वायरस: बुर्ज खलीफा का ‘Stay Home’ का मैसेज , सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
कोरोना वायरस: बुर्ज खलीफा का ‘Stay Home’ का मैसेज , सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अभी तक दुनिया भर में 379,000 लोग संक्रमित हैं और इससे 15,000 जानें भी जा चुकी हैं.
बी जे पी में शामिल होने का सिंधिया को मिला ईनाम! EOW ने बंद किया ज़मीन घोटाले का केस दिया गया है।
http://chhattisgarhdigest.in/?p=63
इस वायरस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका लोगों से दूर रहना और अपने घर पर बैठना है. दूसरों के संपर्क में नहीं आने से आप खुद भी इससे बचे रहेंगे और दूसरों को भी संक्रमित नहीं करेंगे. हालांकि कई लोग सरकार के निर्देश को नहीं मानते और बिना मतलब घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी लोगों को घर में रहने का संदेश दे रही है.
I’m grateful for your valuable knowledge commitment.
This is exactly the kind of content I subscribe for.
Top notch stuff, well done.
Created made guide.