Friday, March 29, 2024

रायपुर / आज 30 रोजे हुवे पुरे राजधानी में ईद का चाँद भी नजर आया, शहरे काजी ने मांगी दुआयें….

Edited By : नाहिदा कुरैशी…….. Reported By : फरहान युनुस ( छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट )

रायपुर : राजधानी में चाँद नजर आते ही रोजेदारों ने मांगी दुआएं । शहरे काजी और महीने भर का रोजा रखने वाले रोजदारों ने खुदा का शुक्र मना कर कहा – ” या अल्लाह पूरी दूनियाँ में आयी इस मुसीबत ( कोरोना वायरस ) को ख़त्म कर. पूरी दुनिया में अमन और चैन के लिए दुवायें की. “

आज 30 रोजे पुरे हुवे और छत्तीसगढ़ राजधानी में ईद का चाँद भी नजर आया.
” आप सभी को छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ टीम की ओर से ईद की बहुत – बहुत मुबारकबाद .”

चांद नजर आने के बाद ही अपनों को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर साल रमजान के महीने और ईद पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर रहती थी। रमजान के पूरे महीने अकीदतमंद रोजे रखते हैं और ख़ुदा की इबादत करते हैं। मगर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण स्थिति सामान्य नहीं है। भारत में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया।

भले ही ईद के मौके पर बाजारों की चमक पहले जैसी न हो लेकिन लोगों के लिए इस त्योहर को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं। आप लॉकडाउन के बीच एक – दुसरे से खूबसूरत संदेशों के जरिये भी दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद भेज सकते है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles