Wednesday, April 17, 2024

सऊदी में PCR टेस्ट के लिए वैध लैब की 1 लिस्ट जारी, कही और से टेस्ट कराने पर माना जायेगा अवैध

सऊदी सरकार के शाही आदेश के मुताबिक़, सऊदी ने PCR टेस्ट के लिए मंजूर की हुई एक लैब की लिस्ट जारी की है। कुछ देश सऊदी अरब से PCR टेस्ट के लिए 48 घंटे और 96 घंटे की PCR रिपोर्ट के बारे में पूछ रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए अब जनरल अथॉरिटी ऑफ़ सिविल एविएशन (GACA) ने एक मंजूर की हुई लैब की लिस्ट जारी की हुई जंहा से यात्री अपना PCR टेस्ट करा सकते है।

बता दें सऊदी में PCR टेस्ट कराने के लिए एक वैध लैब की एक लिस्ट जारी की है जिसमे आप वंही से अपना PCR टेस्ट करा सकते है, अगर आप और कंही से अपना PCR टेस्ट कराते है तो उसको वैध नहीं माना जाएगा। सऊदी अरब में कुछ लैब फर्जी PCR टेस्ट की रिपोर्ट बना कर दे रहे थे।

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब ने उस लिस्ट को जारी कर दिया जिनको स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिली हुई है।
रियाध शहर में 9 लैब है जंहा पर आप अपना PCR टेटस करा सकते है। अल हबीब मेडिकल ग्रुप, मोवासत हॉस्पिटल, स्मार्ट लैब कंपनी, अल फराबी लेबोरेटरी, स्पेशलाइज्ड मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल, दल्लाह हॉस्पिटल, अल डरा मेडिकल सेंटर, हयात नेशनल हॉस्पिटल, अरब मेडिकल लैबोरेट्रीज शामिल है।

साथ ही आपको बताते चलें कि, जद्दाह शहर में रहते है तो आप जद्दाह शहर में यंहा से अपना PCR टेस्ट करा सकते है ये 6 लैब है।
अल हबीब मेडिकल ग्रुप , सुलैमान फकीह होपिटल, हाउस ऑफ़ मेडिसिन लेबोरेटरी , जीएनपी हॉस्पिटल , जेद्दाह नेशनल हॉस्पिटल , IMC हॉस्पिटल। दम्मम शहर के लिए आप इन 4 लैब से अपना PCR टेस्ट करा सकते है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles