रायपुर ब्रेकिंग / 1 से 50 हुए संक्रमित, मंगल बाजार बना हॉट-स्पॉट

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना रायपुर का मंगल बाजार, 1 फेरीवाले से 50 लोग हुए संक्रमित

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। शहर में पुलिस, डॉक्टर, रहवासी, फेरीवाला, गृहणी सहित अन्य वर्गों के लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिसकी वजह से राजधानी अब हाटॅस्पाट बनता नजर जा रहा है।

मंगल बाजार बना प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया
कोरोना के बढ़ते मामले में शहर का मंगल बाजार प्रदेश का सबसे बड़ा संक्रमित एरिया बना है। इलाके में कोरोना के रोकथाम को लेकर लगातार लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से यहां से हर दिन दर्जनभर से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां सबसे पहले कपड़े बेचने वाले शख्स के संपर्क में आए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद एक फेरीवाला से 50 लोग संक्रमित हो गए।

शुक्रवार को सामने आए 127 केस में सबसे ज्यादा मंगलबाजार इलाके से मिले हैं। इसके अलावा इस इलाके से डॉक्टर, पुलिस वाले सहित अन्य सभी वर्गों के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब निगम और स्वास्थ्य अमला कार्रवाई में जुटा है। कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ पूरे एरिया को सेनेटाइज किया जा रहा है।

Exit mobile version