Thursday, March 28, 2024

महाराष्ट्र रोडवेज़ की बस धार में नर्मदा नदी में गिरी, 12 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट इलाके में पुल की रेलिंग तोड़ने के बाद महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. एसपी के मुताबिक- अब तक 12 शवों को बरामद किया जा चुका है. बस में लगभग 40 लोग सवार थे. राहत और बचाव कार्य जारी है.बारिश के बीच उफनती नदी से बस को निकाल लिया गया है हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कितने शव बरामद किए गए हैं और कितने लोगों को जीवित बचाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः खलघाट,खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.जिला प्रशासन घटनास्थल पर है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए है, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए है.घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.  खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन  के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles