
रायपुर. राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में साढ़े 3 साल की एक बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार रात चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र की है। गांव की एक बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेलने के दौरान अचानक गायब हो गई। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने रात में ही बच्ची के शव को उसके पड़ोस के एक घर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम बच्ची के साथ इस तरह की घटना के बाद पूरे गांव में गुस्से और शोक का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में बल की तैनाती कर दी है। रविवार सुबह मासूम बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो वहां सबकी आंखें नम थीं। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना के बाद पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया। तालाब में जाल डालकर भी खोजबीन की गई। गांव के युवकों की टीम बनाकर घर-घर सर्च किया गया। इस तरह रात में ही बच्ची के शव को गांव के एक युवक शेखर कोर्राम के घर में पलंग के पीछे से रक्तरंजित हालत में बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपी युवक शेखर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।