Thursday, March 28, 2024

लकी ड्रा.में कार मिलने का झाँसा दे कर 3 लाख की ठगी

रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले ग्रामीण को पुरस्कार स्वरूप कार मिलने का झांसा देकर चार लोगों ने उससे 3 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामला दो साल पुराना है। मस्तूरी पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। ग्राम कहरौदा निवासी गौरीशंकर पिता समारू 40 वर्ष के पास दो साल पहले मार्च 2018 में बीएन गोल्ड कंपनी के सुल्तान शर्मा का फोन आया और उसने उसे लकी ड्रा में कार फंसने की जानकारी दी।

इसके बाद उसके पास मनोज कुमार दास, श्वेतांग शर्मा, नारायण चंद्रा एवं लक्ष्मी दास सभी निवासी कुमार गौरव पोस्ट बरसाही का फोन उसके पास आया और उन्होंने भी लकी ड्रा में कार मिलने की बात कही और नाम पता पूछकर उपहार वहीं आने की बात कही। इसके बाद पोस्टमैन के माध्यम से एक रसीद आई फिर वेरिफिकेशन लेटर दिया गया इसमें हेल्प लाइन नंबर दिया गया और उसमें एक अंगूठी भी थी फिर आरोपी के द्वारा उक्त अंगूठी के सोने का नहीं होने पर 30 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद एक लेटर और मिला उसके बाद फिर से आरोपी का फोन आया और उसने कार प्रदान करने के लिए एक साथ 6 लाख 60 हजार रुपए खाते में जमा करने का झांसा दिया इसके बाद आरोपी मनोज ने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर नहीं हो रही है इसलिए पहले वह 5 हजार रुपए उसके खाते में जमा कराए इसके बाद 30 हजार, 40 हजार 45 हजार और 10 हजार। आरोपी श्वेतांग शर्मा के खाते में 13 हजार 200, फिर 5 हजार 500, 2200, 3400 व 6600 मनी ट्रांसफर के माध्यम से दिया।

नारायण चंद्रा के एकाउंट में 3 हजार, 10 हजार एवं लक्ष्मी दास के खाते में 4500, 42,500, 42,500, फिर 23 हजार रुपए मनी ट्रांसफर के जरिए जमा। इतनी राशि जमा होने के बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। आवेदक की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles