Video- विशाखापट्टनम से मुंबई तक गांजा की 3 तस्करी दबोचे गए, 5 कुंटल 20 किलो गांजा जप्त…

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकार -किशोर कर (महासमुंद)

video

विशाखापट्टनम से मुंबई तक गांजा की तस्करी करने वाले 3 आरोपी दबोचे गए.
5 कुंटल 20 किलो गांजा जप्त.
महासमुंद जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.

महासमुद जिला पुलिस

महासमुंद – देश के प्रसिद्ध बंदरगाह विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के मुंबई तक गांजा की आपूर्ति करने वाले तीन गांजा तस्करों को कोमाखान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों में एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 5 कुंटल 20 किलो गांजा जप्त तक किया गया है . जप्त गांजा की कीमत की 26 लाख रुपये बताई गई हैं.गांजा परिवहन में प्रयुक्त आईसर ट्रक को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है.

गांजा तस्करी के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुद जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा की एक बड़ी खेप छत्तीसगढ़ में आने वाली है. जिसके मद्देनजर उड़ीसा बॉर्डर के निकट पुलिस द्वारा आने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई .

Watch video :

इस मौके पर पहुंचे एक आईसर ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर अलग-अलग बोरियों में भरे 5 कुंटल 20 किलो गांजा जप्त किया गया. घर पर बैठे चालक शोएब अहमद सुल्ताना मजीद और अब्दुल रसीद मुंबई महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले ने बताएं कि वह विशाखापट्टनम से मुंबई तक गांजा लेकर जा रहे थे आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया गया है. और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment