सऊदी अरब : सऊदी की अदालत में घोषणा की है आज सऊदी में ईद का चाँद नज़र आया। जिस तरह रमज़ान के 30 रोज़े पूरे हो गए है तो कल दुनियाभर के काफी देशों में ईद उल फितर मनाई जाएगी ।

सऊदी सरकार ने ऐलान किया है कि सऊदी में 24 मई से 28 मई तक पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा ताकि ईद के दौरान लोग सड़कों पर ना निकले और कोरोना से बच सके।

वहीं आपको बताते चले कि हर बार रमज़ान में 29 रोज़े रखे जाए है लेकिन इस बार 30 रोज़े हुए और आज चाँद देखा गया जिसके तहत कल सऊदी, तुर्की, UAE, क़तर, कुवैत, ओमान, फिलस्तीन, सीरिया, लेबनान, ईरान सहित कई देशों में ईद होगी।