Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सहयोगी – किशोर कर (महासमुंद )…

ट्रक सहित 30 लाख का अवैध कबाड़ जप्त, आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल.
महासमुंद – महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वैधानिक कृतियों के रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्रों को और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिससे सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी मुस्तैद नजर आ रहे हैं इस दिशा में पहल करते हुए सरायपाली थाना क्षेत्र में एक ट्रक अवैध कबाड़ पर कार्रवाई की गई है.
सरायपाली थाना की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक ट्रक चालक बाईपास सड़क ओवर ब्रिज के पास ट्रक में कबाड़ सामान लोड कर खड़ा है मौके पर पुलिस बल पहुंची और ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें अंदर विभिन्न वाहनों के पार्ट्स कबाड़ी सामान लोहा टीना आदि भरा हुआ था जिसका कोई भी वैध दस्तावेज ट्रक चालक के पास नहीं था.

चोरी का सामान होने के संदेह के आधार पर धर्म कांटा से उक्त वाहन को कबाड़ सहित और कराया गया जिसमें ट्रक सहित करीब 30 लाख का कबाड़ समान जब्ती की कार्रवाई की गई है.

मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
बता दें कि सराईपाली थाना में थाना प्रभारी के तौर पर मल्लिका तिवारी की पदस्थापना के साथ ही यहां अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी प्रयास किए जा रहे हैं और अपराधों में काफी अंकुश भी लग पाया है लिहाजा इस कार्यवाही से अब अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार में जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है
7nlkdq
u6dd5q
4vvpjb
nue2of