Friday, April 19, 2024

जुलाई से बढ़कर हो जाएगा 38% महंगाई भत्ता, कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा कितना वेतन…

सातवें वेतन आयोग : DA की अगली किस्त का भुगतान अगस्त की सैलरी से साथ होने की संभावना है. यह अंदाजा लगाना काफी आसान है कि Dearness allowance को कैसे कैलकुलेट किया जाए.

केंद्रीय कर्मचारियों को अब अगले महंगाई भत्ते (Central government DA) के ऐलान का इंतजार है. बेसिक सैलरी कम होने के चलते उन्हें DA के ही जरिए सैलरी हाइक मिलता है. ऐसे में नया अपडेट उनके लिए अच्छी खबर दे सकता है. दरअसल, महंगाई के आंकड़ों से अगले DA में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत हैं. 3% DA Hike तो लगभग तय माना जा रहा है.

वहीं, इसमें (Dearness allowance) 4% बढ़ने तक की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो जनवरी 2020 के बाद ये सबसे बड़ा इजाफा होगा. AICPI अप्रैल इंडेक्स के नंबर्स 31 मई को आएंगे. अगर इसमें भी उछाल आता है तो 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) के बढ़ने की स्थिति साफ हो जाएगी.

38% हो सकता है महंगाई भत्ता?
7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है. लेकिन, अगस्त तक ये बढ़कर 38% हो सकता है. इंडेक्स ने मार्च में लंबी छलांग के साथ इसका इशारा दिया था. अगर अप्रैल 2022 के नंबर में भी उछाल आता है तो निश्चित तौर पर DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी होगी.

इसके बाद मई और जून के नंबर्स भी महत्वपूर्ण रहेंगे. AICPI इंडेक्स अगर 127 से ऊपर निकलता है तो 4% महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. केंद्रीय कर्मचारी बेसिक पे ग्रेड के हिसाब से कुल सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.

DEARNESS ALLOWANCE CALCULATION कैसे होगा?
DA की अगली किस्त का भुगतान अगस्त की सैलरी से साथ होने की संभावना है. यह अंदाजा लगाना काफी आसान है कि Dearness allowance को कैसे कैलकुलेट किया जाए. महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ने के बाद इसे बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं. अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.

ये फॉर्मूले करता है काम
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (Dearness allowance calculation) के लिए एक फॉर्मूला है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत- 115.76)/115.76]×100 .

अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100
कितनी बढ़ेगी सैलरी,

समझें DA CALCULATION
7th pay commission के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है. अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो…

बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)

38% DA पर कैलकुलेशन
मान लेते हैं अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 38% हो जाएगा. अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे. कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles