Chhattisgarh Digest News ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस…

छत्तीसगढ़ में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कलेक्टर ने की पुष्टि
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में भी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां बयानार के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 4 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है।
इनमें से 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अन्य मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। वहीं आज मिले नए मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4383 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1088 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3275 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :