
टीकमगढ़ /शहर में दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा मामला, फांसी के फंदे पर झूलते मिले एक ही परिवार के पांच सदस्य
टीकमगढ़। शहर में दिल्ली के वुराडी जैसा सुसाइड कांड सामने आया है। खरगापुर कस्बे के वार्ड नंबर 8 में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगा ली है।
एक ही परिवार के है सभी पांच लोग फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं। पति-पत्नी ने तीन बच्चों समेत फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।
खरगापुर कस्बे के वार्ड नंबर 8 की इस घटना से लोग सन्न रह गए हैं। इलाके में तरह-तरह की बातें कि जा रहीं हैं।
tm9h3g
np0of9