Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
5 मंजिला इमारत गिरी, 200 लोगों के फंसे होने की आशंका एनडीआरएफ की तीन टीम मौके पर
मुंबई के पास रायगढ़ के म्हाड इलाके में एक पांच मंजिला इमारत धराशायी हो गई. इमारत के धराशायी होने पर कई लोग दब गए. मलबे में 200 लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की तीन टीम मौके पर पहुँच गई हैं. 10 से अधिक लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जब ये इमारत गिरी तब लोग उसमें थे. बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे. आज इमारत अचानक गिर गई. इससे अफरातफरी मच गई. बिल्डिंग में करीब 80 लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य जारी है