Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

कोरबा। जिले के बालकोनगर में एक 55 वर्षीय अधेड़ को नाबालिग से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर जाकर कथित तौर पर शादी भी कर ली, इसके बाद अधेड़ नाबालिग किशोरी का 5 दिनों तक दैहिक शोषण करता रहा, परिजनों को सूचना मिलने के बाद उन्होंने बालको नगर थाना में अधेड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। परिजनो के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। बालकोनगर पुलिस ने अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
y1i24z
sv4v03