
8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कॉम्प्लेक्स कोटा के तत्वाधान में 8 वाॅ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस विवेकानंद स्टेडियम कोटा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। योग हमारी आत्मा और तन की शुद्धि के लिए आज के परिपेक्ष में बहुत ही आवश्यक हो गया है जिस तरीके से आज हम सब तनाव भरी जिन्दगी जी रहे हैं उससे मुक्ति हेतु अगर हम सब कुछ देर अपना समय योगा के लिए देते हैं, या करते हैं तो हमारी आत्मा से लेकर हमारा शरीर सभी स्वस्थ होगा और मन की भी शुद्धि होगी और कहा भी गया है कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसी उद्देश्य से आज इस योगा दिवस को मनाया गया जिसमें दुर्गा महाविद्यालय,जे वाय योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज ,डॉक्टर राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय, दूधाधारी बजरंग कन्या पीजी महाविद्यालय, महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय ,दिशा स्कूल,जेआर दानी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, के पी एस डूंडा,भारत माता स्कूल,बी पी पुजारी स्कूल ,पी जी उमाठे स्कूल शांति नगर के टोटल 250 कैडेट्स उपस्थित थे। दिशा स्कूल रामनगर, की केयर टेकर निक्की दत्ता ने कैडेट्स को योग के महत्व के बारे में बताकर योग की विधियों से अवगत कराया ।इस अवसर पर 8 सीजी गर्ल्स बटालियन कि प्रशासनिक अधिकारी मेजर पी सुरेखा राव, सूबेदार मेजर इस्माइल खान, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी एवं केयर टेकरस एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।



