994 किलोग्राम मादक पदार्थ को शुक्रवार 8 जुलाई को किया जाएगा नष्ट

जगदलपुर

बस्तर रेंज के अंतर्गत जब्त 994.070 किलो मादक पदार्थ (गांजा) को शुक्रवार 8 जुलाई को सुुबह 11 बजे रायकोट स्थित व्रज मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के भस्मीकरण यंत्र में भस्म किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी ने बताया कि मादक पदार्थ के नष्ट करने की कार्यवाही समिति के सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।