तबादला : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश रायपुर, दुर्ग, बस्तर के कमिश्नर हुए अब ये…

राज्य सरकार ने नए साल के दूसरे दिन रायपुर के संभागायुक्त को बदल दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। रायपुर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र के स्थान पर 2003 बैच के आईएएस कुलभूषण टोप्पो को रायपुर का संभागायुक्त बनाया गया है। उनके पास दुर्ग संभाग के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

फिलहाल वे छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासन अकादमी के संचालक थे। उनको सितंबर 2020 में ही प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी दी गई थी। बता दें कि 2003 बैच के आईएएस चुरेंद्र अगस्त 2018 से रायपुर के संभागायुक्त हैं। नवंबर 2020 में उन्हें बस्तर संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब वे पूरी तरह से बस्तर के संभाग आयुक्त होंगे।