महाराष्ट्र में बंधक रहे 52 मजदूरों को छुड़ाने में मिली सफलता, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी बधाई
कटनी। महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मध्यप्रदेश के 52 मजदूरों को छुड़ाने में कामयाबी मिली है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को ट्वीट कर बधाई दी है। इस कार्य में जिला कलेक्टर और बहोरीबंद एसडीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचा दिया गया है।
बता दें कि इन मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाकर रखा गया था, मजदूरों को झांसा देकर सोलापुर ले जाया गया था। सोलापुर जिले के कंदल गांव में इन्हे रखा गया था और ज्यादा काम लेकर कम पैसे दिए जा रहे थे। परिजनों की इस बात की गुहार प्रशासन से लगाई थी मामले की जानकारी के बाद प्रशासन हरकत में आया और इन्हे छुड़ाने में सफलता मिली।