नई दिल्ली :चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर होने के बाद शनिवार की रात रांची के रिम्स से उन्हे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एयर एंबुलेंस से लाकर शिफ्ट किया गया.
सूत्रों के अनुसार उन्हें एम्स में कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज और उनकी तबीयत पर नजर रखने के लिए AIIMS ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. एम्स के हृदय रोग संबंधी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश यादव उनकी निगरानी कर रहे हैं.
एम्स में इस वक़्त (रविवार सुबह 11 बजे के करीब) लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती हैं. लालू के करीबी भोला यादव भी एम्स में मौजूद हैं. शनिवार की रात 12 बजे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती एम्स से चले गए थे लेकिन मीसा सुबह फिर AIIMS चली आईं.
रखे गए हैं CCU में लालू :
लालू यादव के फेफड़े में पानी जमा हो गया है. उन्हें न्यूमोनिया भी है. इसके अलावा वो किडनी की परेशानी भी झेल रहे हैं. डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी का 25 फीसदी हिस्सा ही काम कर रहा है. अभी उन्हें CNC के CCU में रखा गया है.
72 साल के लालू प्रसाद का झारखंड की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में विभिन्न रोगों का इलाज चल रहा था. रिम्स के निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने इससे पहले कहा था, “लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया. उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिये उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया है.”