पेट्रोल पंप किया गया सील,लगातार मिल रही थी शिकायते, वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग आई हरकत में

बलौदाबाजार। कोरोना महामारी के बीच हर तबका परेशान है. किसी की नौकरी छिन गई, तो किसी का व्यापार चौपट हो गया. कई लोग बेरोजगार हो गए. कोरोना के कहर के बीच महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़कर रख दी. ऐसे में पेट्रोल के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों की जेबें ढीली हो रही है. इसी बीच एक पेट्रोल पंप का कारनामा सामने आया है. पेट्रोल पंप में पैसा पूरा लिया जाता था, लेकिन पेट्रोल आधा दिया जाता था. इसके बाद खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर खाघ विभाग ने कार्रवाई की है. पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली. इसके बाद कार्रवाई की गई है. अपर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.