रायपुर : राजधानी के खरोरा में आज विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

रायपुर राजधानी के खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तर कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।

इस कोविड केयर सेंटर में पार्टिशन, सी.सी टीवी केमरा, मरीजों के बेड और आक्सिजन व अन्य व्यवस्थाओं का विधायक व अन्य अतिथियों ने जायजा लिया ! कोविड केयर रूम में एक एसी राईस मिल एशोशिएसन खरोरा द्वारा और एक एसी, चेम्बर आफ कामर्स खरोरा के द्वारा लगवाया गया वहीं मरीजों के लिए दो रूमों में एलईडी टीवी सेट पुलिस विभाग खरोरा एवं क्रिकेट स्टार दशहरा समिति खरोरा के द्वारा सहयोग किया गया।

सहयोग करने वालो ने धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के कोविड केयर सेंटर के लिए प्रयासों को करते हुए सहयोग प्रदान किए वहीं विधायक और डॉक्टरों ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवरत नायक, डॉ महेंद्र देवांगन, डॉ श्रीमती आर देवधर, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू भाटिया, उपाध्यक्ष नपं पन्ना देवांगन, डॉ गौरव तिवारी,डॉ दिप्ती अग्रवाल, डॉ विनायक ठाकुर,डॉ रतन जांगड़े, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, पार्षद राहूल मरकाम, पूनम पाध्याय, जुबैर अली, पंचराम यादव मौजूद रहे।