छ.ग. राजधानी में बढ़ेगा लॉकडाउन, शर्तों के साथ जारी होगा आदेश

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में राजधानी रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक हफ्ते से 10 दिन तक के लिए कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया ही जाएगा।

ऐसे में रायपुर जिले के कलेक्टर एस भारतीदासन लगातार चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई व्यापारिक संगठनों से लॉकडाउन पर चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही आज दिन भर कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ समेत जिले के जिले के तमाम बड़े अधिकारी बैठक करके किन शर्तों को प्राथमिकता मिले और लोगों को कहां रियायत दिया जाए, इन तमाम विषयों को लेकर मंथन करेंगे। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि दोपहर 4 बजे के आसपास कलेक्टर विभिन्न शर्तों और नए नियमावली के साथ आदेश भी जारी कर देंगे।

लॉकडाउन पर ऑनलाइन डिलीवरी को प्राथमिकता :
विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि रायपुर में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक किराना, ग्रोसरी दुकानों समेत कई अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी। इसके साथ ही मिलकर डॉट इन, जोमैटो, स्विगी समेत कई ऑनलाइन डिलीवरी सर्विसेस को भी होम डिलीवरी की जिम्मेदारी दी जाएगी।

जिला प्रशासन यह प्रयास में है कि लोग घरों से बाहर न निकलें, दुकानों तक ना आयें, ऐसे में यह नियम भी जारी किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल जिला प्रशासन करे और लोगों को जरूरत के सामान, किराना, राशन, फ़ूड समेत कई सामान घरों तक पहुंचाया जाए, जिससे लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना संक्रमण का खतरा ना बना रहे।