जांजगीर-चांपा : थाना डभरा के अंतर्गत ग्राम बघौद में हाइवा गाड़ियों को रोक कर ड्राइवरो से मारपीट कर पैसा लूट रहे आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी. आर टंडन, उनी गोपाल सतपथी, एस. एन. मिश्रा, आर मनोज, आर दिपेंद्र मधुकर आर भुनेश्वर गर्ग का विशेष योगदान रहा.
Watch Video :