आज रायपुर में मनेन्द्रगढ़ के लोगों की रैली जिला बनाने की खुशी में, सीएम का जताएंगे आभार

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज रायपुर में रैली निकालकर CM बघेल का जताएंगे आभार
रायपुर में एक रैली निकालकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी। उसके बाद विधानसभा में अध्यक्ष चरणदास महंत के आयोजन में सभी लोग शामिल होंगे।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद वहां के लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जिला बनाए जाने के बाद इलाके के हर वर्ग के लोगों में खुशी है। चार दशक पुरानी मांग के पूरा होने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताने और उनका अभिनंदन करने आज मनेन्द्रगढ़ से लेकर खोंगापानी केल्हारी और बरबसपुर के लोग रायपुर के लिये बड़ी संख्या में निकले।

जिसमे पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। राजधानी रायपुर में एक रैली निकालकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी। उसके बाद विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के आयोजन में सभी लोग शामिल होंगे। विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ से सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला रायपुर के लिए निकल चुका है।