थाना – डभरा जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0)
- गाली गलौज एवं टोनही प्रताडना के तीन आरोपी सहित 01स्थाई वारंटी
गिरफ्तार।
• थाना डभरा पुलिस कि कार्यवाही।
.000.
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहन लाल साहू निवासी केनापाली
जो दिनांक 23.08.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुकेश साहू,रतन साहू एवं मनीराम साहू तीनो मिलकर
तुम जादु टोना, करते हो कहकर मां बहन की गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकि दिये थे कि
रिपोर्ट पर धारा 294,506,34,भादवि एवं 4 छग टोनही प्रताडना अधि.के तहत अपराध कायमी कर
विवेचना में लिया गया प्रकरण की गभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बी एन मीणा
श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय डभरा श्री
बी0एस0 खुटिया के कुशल मार्गदर्शन पर आरोपी 01 मनीराम साहू पिता रोहित लाल साहू उम 62 साल
02.मुकेश साहू
पिता मनीराम
साहू उम 37 साल 03. रतन कुमार साहू पिता मनीराम साहू उम 23 साल
तीनो निवासी केनापाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को ग्राम केनापाली से आज दिनांक
25.08.2021को गिरफ्तार किया तथा तीनो आरोपी को न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया
तथा वर्ष 2013 के अपराध धारा 279,338,भादवि के स्थाई वारंटी लक्ष्मी प्रसाद लोहार पिता कमल
प्रसाद लोहार उम 25 साल निवासी फूलझरिया पारा सारंगढ थाना सारंगढ जिला रायगढ को सारंगढ
जाकर स्थाई वारंटी को पकड कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही
में थाना प्रभारी निरीक्षक डी0आर0 टण्डन उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि एस. एन. मिश्रा आर0
वेश कुमार जाटवर , मार्शल कुर्रे, रतन विश्वकर्मा का महत्वपुर्ण योगदान रहा है