रायपुर/ नगर निगम जोन क्रं-1 द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करते अतिक्रमण कर कार्यवाही किये जाने का खुलासा…

Reported by : दिनेशचंद्र कुमार (सिविल रिपोर्टर)…

Raipur :  नगर निगम के ऐसे कार्यो का पहले भी खुलासा किया जाता रहा है जो नगर निगम हमेशा सुर्खियों में रहा है ऐसे ही एक मामला जोन क्रंमाक 01 नगर निगम खमतराई का है मालूम हो कि गत शनिवार 18/09/2021 को जोन क्रं.-1 के अंतर्गत वीर शिवाजी वार्ड झण्डा चौक मे नगर निगम द्वारा बिना नोटिस(सूचना) दिये बगैर फूटकर दुकानदारों के दुकानों पर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा तोडफोड कार्यवाही किये जाने पर दुकानदारों द्वारा भारी आक्रोश व्याप्त है साथ ही दुकानदारो व वार्ड नागरिकों के विरोध करने पर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता आधी-अधूरी कार्यवाही कर जाने को विवश होकर जाना पडा.

सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि वार्ड क्रंमाक 17 के वार्ड पार्षद अन्नु साहु द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही करवाया गया है. जब छत्तीसगढ़ डाईजेस्ट टीम ने वार्ड पार्षद अन्नु साहु से चर्चा करने पर कहा गया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण किये जाने से मेरा किसी प्रकार का लेना देना नही है मेरे नाम को लेकर मेरी छबि धूमिल किया जा रहा है मै इस बात का खंडन करता हूँ साथ ही पार्षद द्वारा कहा गया कि उक्त स्थान पर चबुतरे का निर्माण किया जाना है जो विधायक निधि से प्रस्तावित है तथा मेरे द्वारा किसी प्रकार की निर्माण कार्य के लिए अनुशंसा व प्रस्ताव नही रखा गया है चूंकि उक्त स्थान मेरे वार्ड के अंतर्गत नहीं आता है.

इस विषय को लेकर जब वार्ड क्रंमाक 16 के पार्षद से संपर्क ना होने पर पार्षद पति गजजु साहु ने बताया कि मेरे वार्ड के अंतर्गत किसी भी विकास कार्य व चबूतरे का निर्माण होने की जानकारी नहीं है कहा गया. सवाल यह उठता है कि जब वार्ड पार्षदों को किसी विकास कार्य होने व चबुतरे का निर्माण कार्य होने की जानकारी हैं तो नगर निगम द्वारा बिना नोटिस (सूचना) के कैसे तोडफोड कार्यवाही की गई. मामलें पर जब नगर निगम जोन-1 पर छत्तीसगढ़ डाईजेस्ट टीम गई तो जोन कमिश्नर कार्यालय से नदारद मिले.

नगर निगम द्वारा नियम विरुद्ध बिना नोटिस जारी किए बगैर बलपूर्वक कार्यवाही किये जाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरेशी व प्रतिनिधि मंडल ने विरोध जताया है साथ ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा गैरजिम्मेदाराना कार्यवाही किये जाने को लेकर जोन कमिश्नर से मिलने पहुंचे पर जोन कमिश्नर के ना होने पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौपकर मांग की गई हैं कि नगर निगम अतिक्रमण दस्ता कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की जाये, तथा उक्त अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाने की मांग की गई जिससे वास्तविकता सच्चाई सामने आ सके कि किन अधिकारियों के आदेश पर बिना नोटिस जारी किए बगैर कार्यवाही की गई है.

watch Video :