कल्याण कॉलेज प्राचार्य खुदकुशी केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट में 3 प्राध्यापकों को ठहराया जिम्मेदार

भिलाई, छत्तीसगढ़। कल्याण महाविद्यालय में प्राचार्य की खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है।

पुलिस को प्राचार्य का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में तीन प्राध्यापकों पर आरोप लगाए गए हैं।

सुसाइड नोट में उपाध्याय, कन्नौजे और पटेल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है। शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य का शव मिला था।

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट और पीएम रिपोर्ट की जांच के बाद इसका खुलासा होगा। बहरहाल तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।