बून्द वेलफेयर सोसायटी का एप लॉन्चिंग के साथ ही साथ सम्मान समारोह आयोजित पदाधिकारियों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

विगत रविवार सात नवंबर को स्टील सिटी भिलाई के सेक्टर 05 में बून्द वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा अधिकारिक एप लॉन्चिंग के अवसर प्रदेश के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सोसायटी से जुड़े सदस्यों को गत वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकटकाल के दौरान अपने अपने कार्यक्षेत्र में योगदान हेतु सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे इस सम्मान समारोह में ज़िला बेमेतरा के साजा ब्लॉक के नगर पंचायत देवकर वार्ड 15 की #नजमा शेख (अल्पसंख्यक महिला अध्यक्ष- बून्द वेलफेयर सोसायटी साजा)# एवं #तरन्नुम निशा(सदस्य-बून्द वेलफेयर सोसायटी)# को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें इस अवसर बून्द वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद रहे।