छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 40 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 40 दिन पहले हुई हत्या का राज खुला गया है। हत्या युवक के दोस्त ने अपने 3 और साथियों के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने युवक को डंडे से पीट-पीटकर मारा था, फिर कार से उसकी लाश को नाले में फेंक दिया था। पुलिस को उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली थी। लाश मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 40 दिन पहले 29 सितंबर को सोमनी गांव के तेलहा नाला में एक युवक की लाश मिली थी। जिसके शरीर से कपड़े को फाड़ दिया गया था। मृतक के शरीर पर भी काफी चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

शराब पीने बुलाया था
इस बीच पुलिस को पता चला कि वारदात के 4 दिन पहले 25 अक्टूबर की रात को विश्वबैंक कॉलोनी भिलाई-03 में खंडहार के पास पुरैना के रहने वाले उमेश और उसकी तीन साथी रोहित तांडी, सौरभ यादव और किर्तन सिन्हा ने किसी से मारपीट की है। यह तीनों भी विश्वबैंक कॉलोनी में ही रहते थे। पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला, तब पुलिस ने इन चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों आना कानी करने लगे और बार-बार कहने लगे कि हमें कुछ नहीं पता। मगर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चारों ने अपने गुनाह कबूल कर लिया।

दीपू ने बताई थी चोरी की बात
पूछताछ में उमेश नाग ने बताया कि शांतिपारा का रहने वाला दीपू उर्फ सत्यम चौहान उसका दोस्त था। दीपू ने उमेश को विश्वबैंक कॉलोनी के खंडहर के पास बुलाया था। दोनों के बीच यह तय हुआ था कि साथ में शराब पीएंगे। उसी दौरान उमेश ने रोहित तांडी, सौरफ यादव और किर्तन सिन्हा को भी शराब पीने खंडहर के पास बुला लिया था। सभी उस रात करीब 2.30 शराब पी रहे थे कि तभी दीपू ने बताया कि उसने एक बड़ी चोरी की है। इससे उसे काफी पैसे मिले हैं।

चारों पैसे मांगने लगे
इस पर उमेश और उसके साथी उससे पूछले लगे कि कितने पैसे हैं बताओ। लेकिन दीपू ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उमेश और उसके साथी मांग करने लगे कि हमें भी पैसा चाहिए। मगर दीपू ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज उमेश और उसके साथियों ने लाठी उठाया और दीपू को जमकर पीटा। मारपीट में घायल दीपू की मौके पर ही मौत हो गई।

पड़ोसी की कार ले जाकर लाश को ठिकाने लगाया
आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद सौरभ यादव अपने पड़ोसी के यहां गया और कहने लगा कि मेरी मां की तबीयत खराब है और उसने अपने पड़ोसी से कार ले लिया। इसी कार से आरोपियों ने लाश को सोमनी गांव के तेलहानाला फेंक दिया था। वारदात के बाद आरोपी एक जगह से दूसरे जगह जा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा भी किया है।