धरसींवा/ देवरी में हुई चाकूबाजी, घायल को किया मेकाहारा रिफर…

धरसींवा/ देवरी में हुई चाकूबाजी, घायल को किया मेकाहारा रिफर…

Reported by : रिज़वान कुरैशी (धरसींवा)…

रायपुर/ धरसींवा ब्लॉक के ग्राम भूमिया में आपसी रंजिश के चलते युवकों में चाकूबाजी का मामला सामने आया है।

जानकारी मिली है कि रविवार को ग्रामवासी टिकेंद्र उर्फ पोषण वर्मा को गाँव के ही 3 युवकों ने शेषनारायण सेन, टिकेश्वर सेन और योगेश सेन ने ग्राम देवरी में चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है, मामलें में आपसी रंजिश का कारण बताया जा रहा है, वहीं घायल युवक को रायपुर मेकाहारा अस्पताल लाया गया है।