भिलाई। कुम्हारी चौक के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के एक तरफ के अस्थाई रोड के बंद करने के बाद से वहां पर लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यातायात का दबाव इतना अधिक है कि गाड़ियां बहुत ही धीरे-धीरे गुजर रही है। वहीं शनिवार को चौक के पास एक ट्रेलर का ब्रेकडाउन हो गया। इसके कारण भिलाई से रायपुर जाने वाली दिशा में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे बाद ट्रेलर को सुधारा गया और उसे आगे के लिए रवाना किया गया। इसके बाद जाम खुला और गाड़ियां आगे निकल सकी।