बिलासपुर में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला,जारी हुए आदेश

बिलासपुर:  पुलिस विभाग में इन दिनों तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने शहर के कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। जारी आदेश में 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है। यह आदेश SSP पारुल माथुर ने जारी किया है।
इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

सिविल लाइन थाना परिवेश तिवारी

शीतल सिदार सिटी कोतवाली

फैजुल शाह तोरवा थाना

पौरश कुमार कुर्रे सकरी थाना

देवेश सिंह राठौर तारबाहर

हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा