मर्दापाल में सरई के वृक्षों के बीच छिंद और जामुन की पत्तियों से बने छ्प्पर के नीचे लगी है मुख्यमंत्री की चौपाल

मर्दापाल में सरई के वृक्षों के बीच छिंद और जामुन की पत्तियों से बने छ्प्पर के नीचे लगी है मुख्यमंत्री की चौपाल

मांझी मुखिया ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री को बांधी पगड़ी
 मर्दापाल जनचौपाल में माझी और चालकी ने पगड़ी बांधकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान
मुख्यमंत्री ने चौपाल में कहा कि अभी अस्पताल देखा, देवगुड़ी में सुख शांति की कामना की। आवर्ती चराई की 25 एकड़ की चराई योजना देखी।
भोलाराम जी के घर भोजन किया।
आप लोगों के बीच आकर बहुत खुश हूं।
हम लोग गरीबों के लिए, ग्रामीणों के लिए योजना बनाते हैं। हमारा मकसद यह जानना है कि आपको इनका लाभ मिल रहा है अथवा नहीं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना जैसे कठिन समय मे भी हमने हितग्राहीमूलक योजनाओं से मिलने वाले लाभ ग्रामीणों को दिए।
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2005 से पहले के रहवासियों को नियमानुसार पट्टा मिलेगा, उन्होंने क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा है कि नियमानुसार कोई भी पात्र हितग्राही का वनाधिकार पट्टा नहीं चूकना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव में जो गायता, पुजारियों को साल भर में 7 हजार मिलेंगे, वनाधिकार पट्टा हमने दिया, यदि किसी को न मिला हो तो हमें बताएं।
एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन पीढ़ी से मैं निवास कर रहा हूँ।,स्थानीय गैर आदिवासी हूँ, लेकिन अब तक वनाधिकार पट्टा नही मिला है, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भेंट मुलाकात के दौरान किसान ने कहा आपके आने से उम्मीद थी, जिसे आपने साकार कर दिया है।
गौठान की जैसी परिकल्पना हमारी होती है। मर्दापाल का गौठान उससे भी खूबसूरत है। यहां विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने गौठान को देखा और यहां के समूह की महिलाओं से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बायो फ्लॉक तरीके से हो रहे मछलीपालन को देखा। यहां थोड़ी सी जगह में ही बड़े पैमाने पर मछलियों का उत्पादन संभव हो सकता है। मुख्यमंत्री ने इस नवाचार की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि पशुपालन पर ध्यान देकर पूरा क्षेत्र आर्थिक रूप से बेहतरीन स्थिति में आ सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि यहां पर मुर्गीपालन का कार्य भी हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कुरुसनार की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया कि उसके साथ अन्याय नहीं होगा और कलेक्टर को इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।