

ग्रामीण विधायक एवं जिला सहकारी अध्यक्ष बैंक अध्यक्ष ने किया मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ने का दिया मंत्र
रायपुर. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था। पंकज शर्मा द्वारा मेघावी छात्र, छात्राओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया वही रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे विधायक शर्मा ने छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के मूल मंत्र भी दिए।विधायक ने कहा कि आज प्राइवेट और सरकारी दोनो ही स्कूलों के मेघावी छात्र और छात्राओं का सम्मान किया गया।जिससे उन्हें आने वाले समय में कुछ बेहतर कर दिखाने की प्रेरणा मिले।काफी ऐसे छात्र हैं जो अधिक नंबर तो लाते हैं पर उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया जाता।जिससे कहीं न कहीं उनके परफार्मेंस में कमी भी देखने को मिलती है. लेकिन मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है और वे कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि हर वर्ष ये आयोजन कराया जाता है।लेकिन आज संयोग से उनका जन्मदिवस है और आज ही के दिन मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।जिसकी वजह से उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है।वे चाहते हैं कि आने वाले समय में छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना लेकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डेरा राम साहू, एचपी साहू, महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, पांडे जी, बबलू त्रिवेंद्रम, आशीष दुबे, रंजीत डे, विजय टंडन ,आकाश दीप शर्मा सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
