शादी का झांसा ,फिर अपहरण और रेप

चिरमिरी / पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चिरमिरी में आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का दैहिक शोषण किया। इतना ही नहीं आरोपी पर नाबालिग लड़की के अपहरण करने का भी आरोप लगा है। मामला खड़गवां थाने का बताया जा रहा है

मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने अपहृत बालिका को आरोपी के घर से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।