नाबालिक बच्चे ने होटल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, बंधक बना कर पिटाई का आरोप , होटल मालिक गिरफ्तार

होटल मालिक सुभाष सोनी


दिनांक 6.6.22 को पीड़ित बालक उम्र 15 साल निवासी बासीन महासमुंद अपने परिचित के साथ निजी काम से होटल सिटी पैलेस में रुका हुआ था जिस पर किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक सुभाष सोनी ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने बोलने पर बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे बालक के सिर नाक में चोट आने से विहान हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है आरोपी सुभाष सोनी व अन्य के विरुद्ध धारा 346 भा द वि के तहत थाना गोलाबाजार में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलबजार थाना क्षेत्र में होटल सिटी पैलेस संचालित है. यहां महासमुंद के रहने वाले एक युवक के साथ एक नबालिग आ कर रुका था. बीते 6 जून को अचानक होटल के एक मेहमान का मोबाइल फोन चोरी हो गया. होटल संचालक ने छानबीन शुरू की. जब उसे एक नाबालिग पर शक हुआ तो उसे एक कमरे में नग्न कर मारपीट किया और माफी भी मंगवाई. बकायदा इस घटना का वीडियो भी बनवाया.।

जिस से क्षुब्ध हो कर नाबालिक बच्चे ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात सिटी पैलेस के मालिक सुभाष सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मंगलवार की देर शाम थाने में शिकायत की गई थी.पुलिस के मुताबिक मारपीट के बाद दहशत में आए नाबालिग ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, नाबलिग को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को कई घंटो तक बंधक बना कर भी रखा गया. इस बीच भय से नबालिग ने छलांग लगा दी. नाबालिग के छलांग लगाते ही होटल में हड़कम्प मच गया. गोलबजार पुलिस थाने के विवेचक एएसआई कमल सिंह सेंगर ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई. निर्देश के बाद विवेचना उपरांत मामला दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर नाबालिग का पिटाई करते वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का भी आरोप है. नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है.