गुस्ताखे नबी पर बोले आजम खान – “वो ‘बदनसीब’ है…उसे…कोई तानाशाह नहीं बचा सकता है।”

रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान ने एक चुनावी रैली के दौरान नूपुर शर्मा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि हुजूर (पैगंबर मोहम्मद) की शान में गुस्ताखी करने वाला बहुत बदनसीब होता है। ऐसे लोगों का साथ कभी मत दो और ना ही उनकी ऐसी बयानबाजियों को दोहराओ। ऐसे लोगों को उनके नसीब पर छोड़ दो।

आजम खान सोमवार को रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा के प्रचार के लिए चुनावी रैली कर रहे थे।

आजम खान ने कहा, ”कितनी बड़ी दहलीज गिराई बाबरी मस्जिद अगर उस समय का एक भी बयान हमारी जुबां का हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ दिखा दो, अगर हमारी जुबां से तौहीन का एक शब्द भी सबूत के तौर पर कोई दिखा दे तो पूरे परिवार सहित रामपुर छोड़ देंगे। कभी शक्ल भी नहीं दिखाएंगे रामपुर वालों को। और ऐसा इसलिए, क्योंकि मेरा दीन कहता है, मेरा अल्लाह कहता है, मेरे कुरान, मेरे नबी का हुकुम है कि खबरदार किसी दूसरे मजहब के पेशवाओं की तौहीन ना करें, क्योंकि वो तुम्हारे पेशवाओं की तौहीन करेंगे तो क्या होगा?”

“उसे दुनिया का कोई तानाशाह नहीं बचा सकता है।”

आजम ने नूपुर शर्मा को बदनसीब बताते हुए कहा, ”हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाला बहुत बदनसीब है। उस बदनसीब का साथ मत दो और उसके जुमलों को दोहराओ मत। जो बदनसीब है उसको उसके नसीब पर छोड़ दो। उसे दुनिया का कोई तानाशाह नहीं बचा सकता है।”

आजम खान ने कहा कि अल्लाह ने एक इंसान भेजा था, जिसके वजू की एक बूंद भी जमीन पर नहीं गिरी थी। उसे रसूल कहा, उसे नबी कहा, उसकी शान में तो कोई गुस्ताखी नहीं कर सकता है। शान का लब्ज भी बहुत छोटा है, जिससे अल्लाह इश्क करता हो फिर किसी की नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता।”