बिजली की मनमानी पर मोहल्लेवासीयो का आक्रोश.
देर रात किया बिजली ऑफिस का घेराव.
Reported by : दिनेश चंद्र कुमार (सिविल रिपोर्टर)….
रायपुर : राजधानी बिजली विभाग के खमतराई जोन क्षेत्र के अंतर्गत शिवानंद नगर क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा आये दिन बिना सूचना व बेवक्त बिजली गुल कर देना आम बात सी हो गई हैं। चाहे दिन हो या रात बिना किसी के परवाह किए बैगर जब मन चाहा अपनी मनमानी कर बिजली बंद कर दिया जाता है।
क्षेत्र अंतर्गत विभाग को इस तरह से अपनी मनमानी करना आज महंगा पड़ गया, जब मोहल्लेवासियों ने शिवानंद नगर बिजली ऑफिस का देर रात घेराव कर हंगामा करने लगे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट टीम से बात करते क्षेत्रवासियों ने विभाग पर आरोप लगाया, उन्होंने शिकायत करते हुवे कहा कि बिजली विभाग द्वारा जब चाहे अपनी मर्जी से बिजली गुल करते रहते है।
लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुवे बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग अपनी मनमानी कर एक दो महिनों से लगातार बेवजह बिजली गुल कर रहे है, पीड़ित मोहल्लेवासियो ने बताया कि हमारे मोहल्ले में कई ऐसे लोग निवासरत है जिनके घरों में बच्चें व बीमार बुर्जुग हैं जो चल फिर नहीं सकते, ऐसे में बिना सूचना के बिजली गुल होने की स्थिति मे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
watch video :
वहीं लोगों के द्वारा लगातार शिकायत किये जाने के बावजूद विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का समाधान नही करने पर आक्रोशित मोहल्लेवासियों का सामना बिजली विभाग के कर्मचारियों को करना पड़ा।
watch video :
बिजली आफिस में देर रात तक चले क्षेत्रवासियों के हंगामे को विभाग के कर्मचारियों ने आश्वासन देकर खत्म तो कर दिया पर मोहल्ले वासियों के इस प्रकार के हंगामे ने राजधानी के इस में क्षेत्र में विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है।
शहरों से बुरा हाल गाँवों का :
जहाँ एक ओर राजधानी के क्षेत्र/ इलाकों में बिजली व्यवस्था का हाल अनियमित है, वहीं कई ग्रामीण इलाकों में करीब 4 से 6 घंटे बिजली गुल रहने की खबर है। जिसका उदाहरण भाटापारा के सोंडोंगरी, देवरी, पलारी, व राजधानी के समीप खरोरा जैसे इलाकों में तो बिजली व्यवस्था का हाल मानो बेहाल है। इस पर सवाल ये खड़ा होता है कि बिना सूचना के लगातार विगत माह से बिजली कटौती कर आखिर बिजली कहाँ सप्लाई की जा रही है?