जगदलपुर : एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षक हेतु साक्षात्कार 17 व 18 जून को

जगदलपुर : एकलव्य विद्यालयों में अतिथि शिक्षक हेतु साक्षात्कार 17 व 18 जून को

 
वॉक इन इंटरव्यू होगा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज धरमपुरा में
जगदलपुर 16 जून 2022
बस्तर जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों के शिक्षा सत्र 2022-23 में अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि शिक्षकों के चयन हेतु 17 और 18 जून को वॉक इन इंटरव्यू शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षकों के चयन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये है। प्राप्त आवेदनों में से पात्र आवेदको को वॉक इन इंटरव्यू हेतु पद व विषयवार बुलाया गया है। जिसमें 17 जून को पीजीटी पद हेतु रसायन, भौंितकी, गणित, विज्ञान, हिन्दी विषय और टीजीटी पद के लिए हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान हेतु इंटरव्यू लिया जाएगा। इसी प्रकार 18 जून को टीजीटी पद हेतु अंग्रेजी, संस्कृत, गणित विज्ञान, संगीत शिक्षक और व्यायाम शिक्षक के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।