अग्निपथ स्कीम,शॉर्ट टर्म सैनिक का नतीजा यूक्रेन युद्ध में देख लीजिए, रूस के पास हथियार तो हैं… लेकिन दक्ष सैनिक नहीं

जीडी बक्शी, मेजर जनरल (रिटा.) राजस्थान की सेना के साथ ऐसी बॉन्डिंग है, जैसे ये हमारे सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा हो। कई परिवार कई पीढ़ियों से फौज में सेवा दे रहे हैं। अग्निपथ स्कीम के बाद ये तानाबाना बिखर जाएगा। रूस-यूक्रेन का हाल

दाखए। रूस के पास आधुनिक हथियारों की बड़ी खेप है, लेकिन इन्हें चलाने वाले दक्ष सैनिकों की कमी है। वहां शॉर्ट सर्विस वाले सैनिक ज्यादा मर रहे हैं। इस स्कीम के लागू होते ही ऐसे ही हाल हमारे यहां होंगे। अभी हमारी फौज में 1.60 लाख जवानों की शर्टिज है, ये आने वाले सालों में और बढ़ेगी।