नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज फिर होगी पूछताछ , छत्तीसगढ़ के दिग्गज पहुँचे दिल्ली

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को राहत नहीं मिल रही है। आज एक बार फिर राहुल गांधी ED दफ्तर जाएंगे। जहां ED के अधिकारी चौथी बार राहुल गांधी से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी। ऐसे में अपने नेता के समर्थन में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली जा रहे हैं। सीएम भूपेश रविवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं।
मंत्री अमरजीत भगत ने पूरे मामले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए हर तरीका अपना रही है। कभी ईडी, कभी इनकम टैक्स और कभी CBI के जरिए अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। जो ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है।