प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की सदस्य समीरा पैकरा ने एक बार फिर मरवाही में अपना परचम लहराया

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :: प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की सदस्य समीरा पैकरा ने एक बार फिर कांग्रेस के गढ़ मरवाही में अपना परचम लहराया है, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में रायपुर के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई है, इस तरह सभी चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ..

26 जून रविवार को राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा सोसाइटी के मंडल एवं पदाधिकारियों एवं अन्य सहकारी सोसायटी की प्रतिनिधियों की निर्वाचन कार्यवाही मरवाही वनमण्डल में सपन्न हुआ,जिसमें लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित रायपुर पंजीयन क्रमांक 63 तहसील पेंड्रा रोड जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मंडल के सदस्यों के निर्वाचन सोसाइटी की वार्षिक साधारण सम्मेलन विशेष साधारण सम्मेलन 19 जून को कराया गया था, जहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों तथा अन्य सहकारी सोसायटी के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कराया गया था उसके बाद जिला लघु वनोपज सहकारी संघ का समीरा पैकरा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई , वहीं शिवराज सिंह उपाध्यक्ष, सलमान सिंह संचालक सदस्य, सोनसाय संचालक सदस्य, प्रीतम पाल संचालक सदस्य, सीता धुर्वे संचालक सदस्य, गजेंद्र सिंह संचालक सदस्य, रणजीत सिंह संचालक सदस्य, छोटेलाल संचालक सदस्य ,मोहन सिंह धुर्वे संचालक सदस्य, निर्विरोध निर्वाचित हुए वही प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में रविवार 26 जून को हुए निर्वाचन में सुश्री समीरा पैकरा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ रायपुर के लिए सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए,
उक्त निर्वाचन श्रीकांत शुक्ला रिटर्निंग अधिकारी जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन के द्वारा संपन्न कराया गया ,समीरा पैकरा के निर्वाचित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में एक बार फिर सक्रिय नेता के रूप में समीरा पैकरा का नाम मुबारका सामने आया है इस निर्वाचन प्रक्रिया में जयप्रकाश शिवदासानी , मंजू जयसवाल ,संतोष तिवारी मुकेश दुबे, आशीष पांडे ,बृजलाल राठौर ,रामजी श्रीवास रितेश फरमानिया ,सिद्धार्थ दुबे का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा