अपने वार्ड 66 के विभिन्न मुद्दों को लेकर भास्कर दुबे ने महापौर को दिया आवेदन”

“अपने वार्ड 66 के विभिन्न मुद्दों को लेकर भास्कर दुबे ने महापौर को दिया आवेदन”

रायपुर वासियों की समस्या का तत्काल समाधान करने के उददेश्य से रायपुर महापौर एजाज ढेबर एवं नगर निगम की तरफ से पुरे रायपुर शहर के 70 वार्डो चल रहे मोर महापौर – मोर द्वार महाअभियान के तहत वामनरावलाखे वार्ड क्रमांक 66 में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें युवा कांग्रेस नेता रायपुर जिला महासचिव भास्कर दुबे द्वारा अपने वार्ड वासियों की हर छोट-बड़ी समस्या, जरूरत एवं मांगों को ध्यान में रखते हुए महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे के समक्ष वार्ड के कई जगहों के पोलो में नए लाइट, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण, साफ-सफाई, जलभराव की समस्या एवं विशेष तौर पे वार्ड क्रमांक 66 के अंतर्गत आने वाले तिरंगा चौक स्थित लंबे समय से बंद एवं जर्जर हो चुके पंप गृह क्रमांक 1/पानी टंकी भवन का निरिक्षण कर उस जगह पर बच्चों एवं नवयुवकों के लिए ओपन जिम/गार्डन बनवाने आदि जैसे मुद्दों हेतु आवेदन दिया गया। भास्कर दुबे द्वारा दिये गये आवेदन के कई मांगों एवं समस्या का महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल समाधान करते हुए बाकी बचे मुद्दों पर जल्द ही समाधान करने एवं निर्णय लेने का आश्वासन दिया। साथ-साथ भास्कर दुबे जनता से रूबरू होते हुए शिविर में अपनी अन्य सेवाएं भी दी।
बता दें इस शिविर में 1110 प्राप्त आवेदनों में से 925 का तत्काल समाधान किया गया एवं बचे 185 आवेदनों पर महापौर एजाज ढेबर द्वारा जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए गए।